Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

बीवी और छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट, बचाव में आए मां-बाप की उंगलियां काटी

 दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। लखीमपुर शहर के मोहल्ला नोरंगाबाद में आज सुबह शख्स ने अपनी पत्नी और छोटे भाई की कुल्हाड़ी और बांके से हम...


 दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। लखीमपुर शहर के मोहल्ला नोरंगाबाद में आज सुबह शख्स ने अपनी पत्नी और छोटे भाई की कुल्हाड़ी और बांके से हमला कर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए मां और पिता पर भी उसने कुल्हाड़ी से प्रहार किया। 


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध संबंधों के शक में इस वारदात को अंजाम देने की बात पुलिस कह रही है। मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी शकील ने सोमवार सुबह कुल्हाड़ी उठाकर सो रही पत्नी शाबकुन (30) पर ताबड़तोड़ प्रहार किया। 


शाबकुन की चीख भी नहीं निकल पाई। उसकी मौके पर हो मोत हो गई। पत्नी की हत्या करने के बाद वह दूसरे कमरे में गया, जहां सो रहे छोटे भाई मोहसिन (20) को कुल्हाड़ी से  प्रहार कर मोत के घाट उतार दिया।


बीच-बचाव में आई अपनी मां शाबरुनिशा और बाप नूर मोहम्मद पर भी हमला कर दिया। हमले में मां और बाप के हाथों की उंगलियां कट कर अलग हो गई।