मुरादाबाद के ब्लॉक मूढ़ापांडे मे जिला मुरादाबाद से भाजपा के नवनिर्वचित जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान का मूढ़ापांडे पधारने पर हुआ भव्य स्वागत। ...
मुरादाबाद के ब्लॉक मूढ़ापांडे मे जिला मुरादाबाद से भाजपा के नवनिर्वचित जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान का मूढ़ापांडे पधारने पर हुआ भव्य स्वागत। इस कार्यक्रम मे क्षेत्र के लोगो ने राजपाल जी माला पहनाकर स्वागत किया। वहां जनता द्वारा श्री राजपाल जी को जिलाध्यक्ष बनने की शुभकामनाएँ दी गयी। इस क्षेत्र की आवाम के साथ भाजपा के कई वरिष्ठ व युवा नेता नजर आयें।