बीते रोज भाजपा संगठन दल की चल रही बैठक के बाद उस समय अफरातफरी मच गई जब कुछ अज्ञात युवकों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम ममगाई को मारने लगे हालां...
बीते रोज भाजपा संगठन दल की चल रही बैठक के बाद उस समय अफरातफरी मच गई जब कुछ अज्ञात युवकों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम ममगाई को मारने लगे हालांकि बीच बचाव के बाद युवक मौके.से फरार होने मे कमियाब रहे जिसके बाद मंडल अध्यक्ष को एक निजी अस्पताल में लाया गया जंहा उसका अभी इलाज चल रह है मंडल अध्यक्ष पूनम ममगई की माने तो उन्होंने पूरे मामले में महानगर अध्यक्ष को पत्र लिखकर उचित कार्यवाही करने की बात कही है हालंकि मामला पुलिस के संज्ञान में नही है