Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

भारत सरकार श्री भगवत सिंह मकवाना की अध्यक्षता में राज्य में स्वच्छकारों के कल्याण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

सचिवालय में सदस्य, केन्द्रीय अनुश्रवण समिति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार श्री भगवत सिंह मकवाना की अध्यक्षता में राज्य ...

सचिवालय में सदस्य, केन्द्रीय अनुश्रवण समिति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार श्री भगवत सिंह मकवाना की अध्यक्षता में राज्य में स्वच्छकारों के कल्याण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर केन्द्रीय समिति के सदस्य श्री मकवाना द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि स्वच्छकारों को मैनुअल स्कवेंजर्स एक्ट 2013 व स्वच्छकार विमुक्ति पुनर्वासन हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र अभ्यर्थियों को देने हेतु गम्भीरता पूर्वक कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र अभ्यर्थियों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए।
अनुश्रवण समिति सदस्य श्री मकवाना ने अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत प्रदेश के सभी स्वच्छकारों को आच्छादित करने पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रदेश के सभी जनपदों में स्वच्छकारों के चिन्हीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को भेजे जाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य के 4 जनपदों में स्वच्छकारों का चिन्हीकरण एवं इनके लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी हेतु कैम्प का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट तैयार किए जाएं जिससे स्वच्छकारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। इसके लिए सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कर उनके संचालन की की जिम्मेदारी स्वच्छकारों को दी जाए। मैनुअल स्कवेंजर्स एक्ट 2013 के तहत प्रदेश एवं जनपद स्तर पर मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छकारों एवं उनके आश्रितों को राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान के माध्यम से सिलाई-कढ़ाई, कम्प्यूटर, हाउस वायरिंग एवं ब्यूटीपार्लर आदि का प्रशिक्षण दिया जाए।
अनुश्रवण समिति सदस्य श्री मकवाना ने समाज कल्याण विभाग से स्वच्छकारों एवं उनके आश्रितों के पुनर्वासन की अध्यतन जानकारी भी ली। उन्होंने प्रदेश के क्षेत्रों से आए सफाई कर्मी प्रतिनिधियों की समस्याओं के समाधान हेतु भी अधिकारियों को निर्देश दिए, साथ ही, 1993 के बाद शीवर में कार्य करते हुए मृतक स्वच्छकारों के आश्रितों को शीघ्र मुआवजा दिलाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव श्री भूपाल सिंह मनराल, अपर सचिव श्री विनोद कुमार सुमन, डॉ. राम विलास यादव, श्री उमेश नारायण पाण्डेय, महाप्रबन्धक उ0बहु0वि0वि0नि0 श्री एस.एस.रावत सहित पार्षद श्री विशाल, श्री धर्मवीर गहलोत, श्री सतपाल एवं नीतू वाल्मिकी भी उपस्थित थीं।