भारत विकास परिषद के तत्वाधान में देहरादून के गांधी पार्क में सामूहिक वंदे मातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के ...
भारत विकास परिषद के तत्वाधान में देहरादून के गांधी पार्क में सामूहिक वंदे मातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहां विभिन्न छात्र - छात्राएं गणतंत्र को सशक्त करने के लिए वंदे मातरम का गायन कर रहे हैं वही देश में कुछ विरोधी शक्तियां इस देश को विखंडित करने का प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा है कि देश के गणतंत्र को सुरक्षित रखने के लिए भारत विकास परिषद जैसे संगठन आवश्यक है जो छात्र छात्राओं के अंदर बाल्यकाल से ही देशभक्ति के बीज बो रहे हैं ।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से ₹ दो लाख 30 हजार देने की घोषणा भी की ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि भारत विकास परिषद द्वारा सेवा, सुरक्षा, समर्पण, संस्कार आदि कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति को देश की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए प्रयासरत है । इस अवसर पर विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ केशव दास गुप्ता ने भारत विकास परिषद के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम में विधायक हरबंस कपूर, विधायक खजान दास, 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष नरेश बंसल, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रम, वरिष्ठ कवि श्रीकांत श्री अजय जोशी, राज्य मंत्री रविंद्र कटारिया, नीरज मित्तल डॉ आदित्य कुमार , आजाद सिंह रावत, विशाल जिंदल, विजय कुमार आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मुकेश गोयल एवं डोली डबराल ने सामूहिक रूप से किया