अपनी कुछ मांगो और को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने राजधानी दिल्ली में संसद भवन घेराव करने की चेतावनी दी है । हरिद्वार के प्रे...
अपनी कुछ मांगो और को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने राजधानी दिल्ली में संसद भवन घेराव करने की चेतावनी दी है। हरिद्वार के प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता करने पहुंचे यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार किसान विरोधी नीतियां अपना रही है। जिससे किसानो के सामने कृषि करने में भारी संकट आ खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा की एक तरफ किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है दूसरी तरह बिजली की दरें इतनी महँगी है की किसान कर्ज के तले दबा हुआ है। इसलिए सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए देश के कई राज्यों से किसान 18 मार्च को दिल्ली में संसद भवन घेराव करने पहुंचेगे