Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

बोलेरो गाड़ी में तस्करी कर लाई जा रही 25 पेटी (300 बोतल) Evening moment premium whisky अंग्रेजी शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शराब तस्करी, नशा तस्करों को पकड़कर नशे को जड़ से समाप्त करने के विरुद्ध लगातार जारी अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादू...


अवैध शराब तस्करी, नशा तस्करों को पकड़कर नशे को जड़ से समाप्त करने के विरुद्ध लगातार जारी अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सघनता एवं बारीकी से चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के द्वारा प्रभारी निरीक्षक सहसपुर को निर्देशित करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहसपुर के द्वारा सभी चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर लगातार कार्यवाही करते हुए सघनता एवं बारीकी से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है व प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से चेकिंग की जा रही थी।
जिसमें
1- दर्रारिट चैकपोस्ट धर्मावाला
2- धर्मावाला चौक
पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है गठित पुलिस टीम द्वारा आज 01/01/2020 को चेकिंग के दौरान दर्रारेट चैकपोस्ट पर  एक बोलेरो गाड़ी संख्या HR 92 7876 सफेद रंग को चेकिंग के लिए रोका तो वह थोड़ा रुकने के बाद तुरंत भाग गई  ,जिसे दरगाह टीमली पर घेर-घोटकर पकड़कर चैक किया गया तो कार से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब evening moment के सात 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य एक अभियुक्त तरुण उर्फ पोपली निवासी कुरुक्षेत्र, जो माल सप्लाई करवा रहा था, जिसके नाम पर उक्त बोलेरो वाहन पंजीकृत है, को वांटेड किया गया।
अन्य टीम धर्मावाला द्वारा बद्रीपुर कश्यप ढाबे के पास से एक अभियुक्त पुरण पुत्र रोशन निवासी बद्रीपुर थाना सहसपुर को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।