देर रात्रि वादी श्री दीवान सिंह नेगी पुत्र श्री रंजीत सिंह नेगी निवासी मार्शल स्कूल,40 ई0सी0 रोड देहरादून द्वारा थाना रायपुर पर लिखित सूचना ...
देर रात्रि वादी श्री दीवान सिंह नेगी पुत्र श्री रंजीत सिंह नेगी निवासी मार्शल स्कूल,40 ई0सी0 रोड देहरादून द्वारा थाना रायपुर पर लिखित सूचना दी कि दिनांक 30/01/20 को समय करीब 7:30 बजे उनकी पत्नी श्रीमती प्रभा देवी, उम्र 45 वर्ष तुनवाला चौक के पास पैदल जा रही थी, तभी एक कार बोलेरो संख्या uk07 CB 2670 के चालक द्वारा उनकी पत्नी को टक्कर मार दी, जिससे वादी की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके से परिजनों द्वारा उन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहाँ दौराने उपचार उनकी मृत्यु हो गई। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आज शव के पंचायतनामे व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है।