Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

CAA समर्थन में डोईवाला की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाज़ी करते हुए आज CCA के पक्ष में डोईवाला की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख...

 



देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाज़ी करते हुए आज CCA के पक्ष में डोईवाला की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर रैली के माध्यम से जनता को जागरूक किया । रैली का नेतृत्व करने पहुंचे नए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि  जिस प्रकार से भाजपा हमेशा से कहती है कि नागरिक संशोधन बिल किसी को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है ना की नागरिकता छीनने के लिए ।देश विभाजन के समय कांग्रेस ने जो गलती की थी CAA उसे सही करने का काम कर रहा है।महात्मा गांधी जी ने भी इस प्रकार के बिल की बात कही थी।पूर्व पी एम मनमोहन सिंह ने भी इस तरह के बिल की वकालत की थी ।तो आज कांग्रेस की क्या मजबूरी है जो CAA का विरोध करना पड़ रहा है।मुस्लिम तुष्टिकरण में कांग्रेस इतनी अंधी हो गई है कि उसे कुछ दिखाई नही दे रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ये बंशीधर भगत की पहली जनसभा थी।CAA के समर्थन में उमड़ी भीड़ को देखकर बंसीधर भगत काफी प्रसन्न नज़र आये।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी प्रतिभाग करना था।किन्तु दिल्ली  में प्रधानमंत्री से मुलाकात के चलते वे कार्यक्रम में शिरकत नही कर पाए।
रैली में डोईवाला में CAA समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी।डोइवाला बाज़ार में सीएए के समर्थन में रैली निकाली गई/
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शमशेर पुंडीर ने सभी का धन्यवाद अर्पित किया।कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री बृज भूषण गैरोला,कृष्ण कुमार सिंघल,उत्तरांचल वन विकास निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार,राजकुमार पुरोहित,करण बोरा,प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल,मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,राजकुमार,अशोकराज भाजपा नेत्री आशा कोठारी दिनेश सजवाण,जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत,विपुल मंदोली,विजय भट्ट,पंकज शर्मा,मनवर नेगी,दीवान सिंह नगीना रानी, प्रकाश कोठारी,अनिता अग्रवाल,ममता प्रवीण कनौजिया सुषमा चौधरी,सुशील वर्मा,सतेंद्र चौधरी,सुरेश सैनी सहित हज़ारों भाजपा कार्यकर्ता व CAA समर्थक उपस्थित थे।