Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

चमोली जिले मे 10 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भव्य जागरूकता कार्यक्रम किए गए आयोजित

  जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में पुलिस मैदान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का बैनर लगाकर हाट बैलून उड़ाया गया, तत्पश्चात मतदाता जागरूकता रैली निकाली ...

 
जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में पुलिस मैदान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का बैनर लगाकर हाट बैलून उड़ाया गया, तत्पश्चात मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । जिसमें सभी अधिकारियों व जीजीआईसी, जीआईसी गोपेश्वर के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके पश्चात् राजकीय इण्टर कालेज गोपेश्वर में मतदाता दिवस की शपथ, निबन्ध, भाषण,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।  जिलाधिकारी स्वाति एस भदोरिया ने युवा मतदाताओं व बुजर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया । साथ ही  नए मतदाताओं को एपिक कार्ड वितरित किए l  वही अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर, रजिस्ट्रार कानूनगों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, डाटाएन्ट्री आपरेटरों को भी मतदाता दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा नए मतदाताओं एवं 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं, दिब्यांग मतदाताओं की सहायता करने वाले महिला व युवक मंगल दल, आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रतिनिधियों को भी मतदाता दिवस पर सम्मानित किया गया।