Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

चेयरमैन फ़ारूक़ी ने साल के पहले दिन दिव्यांग खेल प्रतियोगिता सम्पन्न कराई फूल सिंह और मुरसलीन रहे अव्वल

            पिछले साल की तरह इस बार  भी साल के पहले दिन पुरकाजी चेयरमैन ने दिव्यांगों की खेल प्रतियोगिता कराकर अच्छे काम से नये साल की शुरुआ...


            पिछले साल की तरह इस बार  भी साल के पहले दिन पुरकाजी चेयरमैन ने दिव्यांगों की खेल प्रतियोगिता कराकर अच्छे काम से नये साल की शुरुआत की एस डी कोलिज के मैदान में बेहतरीन खेल कराये गए ट्राइसाइकिल रेस और बैसाखी रेस में फूल सिंह कुतबपुर, नींबू चम्मच रेस में मुरसलीन , सुईं धागा में परवेज़ , गुब्बारा निशाने में मुरसलीन, अव्वल रहे पहले दूसरे ओर तीसरे स्थान वालो को रोजमर्रा इस्तेमाल के लंच बॉक्स और अन्य पुरुस्कार दिए गए खेल में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को 500 रुपये नकद प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया दर्जनों दिव्यांगों ने खेल में भाग लिया सबके लिए खाने की व्यवस्था की गई थी पुरकाजी के सैकड़ों लोगों ने खेल प्रतियोगिता में आकर दिव्यांगों का मनोबल बढाया सभी दिव्यांग खुश होकर पुरकाजी चेयरमैन को दुआ देते हुए पुरकाजी से गए खेलो का संचालन स्वयं चेयरमैन पुरकाजी ने किया अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार, सुलेमान सभासद, इनाम फरीदी सभासद, नोशाद सभासद रियासत खलीफा, शाहनवाज़ हारून फरीदी, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे
          सबसे अलग कार्यशैली के चलते ही पुरकाजी चेयरमैन ज़हीर फ़ारूक़ी बिना किसी राजनीतिक पार्टी का सहारा लिए  सर्वसमाज मे अपनी अलग पकड़ रखते हैं उनकी सोच उन्हें सबसे अलग बनाती है उन जैसा कोई नही  पुरकाजी में नया साल इसी तरह मनाया जाता है सबसे अलग