मऊआइमा थाने की पुलिस ने शुक्रवार दोपहर बाद क्षेत्र में अपनी शानों शौकत पूरी करने वाले लूट व चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए छह सद...
मऊआइमा थाने की पुलिस ने शुक्रवार दोपहर बाद क्षेत्र में अपनी शानों शौकत पूरी करने वाले लूट व चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। टीम ने गिरोह के कब्जे से एक टवेरा एवं चोरी किया चार लाख के रेडीमेट कपड़े समेत आठ लाख से अधिक का माल बरामद किया है।
उक्त खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह ने शुक्रवार की शाम बताया कि पकड़े गए आरोपितों में मऊआइमा के मनीदोस्तपुर गांव निवासी सुधीर उर्फ नाटे, गुलकईयापुर पक्का तालाब निवासी राजेश, मनीदोस्तपुर निवासी अरूण कुमार उर्फ अमर सरोज,रोहित उर्फ ज्वाला सिंह, छोटू उर्फ नाटे पटेल,प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के बुर्रासुल्तानपुर गांव निवासी राहुल उर्फ खिलाड़ी है।
पकड़े गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ के दौरान पुलिस टीम से सात स्थानों पर हुई चोरी की घटना का राज खोला। पांच वारदात मउआइमा, एक सोरांव एवं एक बहरिया थाना क्षेत्र में हुई चोरी का राज खुला। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से एक तमंचा, आठ मानीटर कीमत दो लाख,तीन लैपटाप, दो मोबाइल,एक प्रिन्टर,एक सीपीयू, एक इंवर्टर की वैट्री, सीसीटीवी कैमरा,एक स्टेप्लाइजर,चार लाख के रेडीमेट कपड़ा एवं एक बोलेरों और ताला एवं सटर तोड़ने के औजार बरामद किया है।