Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

चोरी के माल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

  वादी द्वारा थाने पर तहरीर दी गई कि ग्राम उस्मानपुर छरबा में उसकी दुकान व आस-पास की अन्य दो तीन दुकान में किसी अज्ञात चोर द्वारा रात्रि के ...

 


वादी द्वारा थाने पर तहरीर दी गई कि ग्राम उस्मानपुर छरबा में उसकी दुकान व आस-पास की अन्य दो तीन दुकान में किसी अज्ञात चोर द्वारा रात्रि के समय दुकानों का ताला तोडकर नकदी व सामान चोरी किया गया है,  जिस सम्बन्ध में थाना सहसपुर पर चोरी व रात्रि गृहभेदन की धाराओं में अज्ञात अभियुक्त के विरूध अभियोग पंजीकृत किया गया।  अभियोग के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक  सहसपुर द्वारा घटना तत्काल के अनवारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर  पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई,  पुलिस टीम द्वारा मुखबिर मामूर कर संदिग्ध स्थानों पर माल मुल्जिमान की तलाश की गई तथा ठोस पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति फिरोज खान पुत्र मौ0 फारूख निवासी ग्राम ढाकी सहसपुर, देहरादून को सैय्यद पीरवाला बाग खुशहालपुर से मय चोरी के सामान व एक अदद खुंखरी के साथ गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त से बरामद चोरी के सामन की वादी मुकदमा द्वारा तस्दीक की गई तथा अभि0 से बरामद नाजायज खुंखरी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूध आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।  अभियुक्त को मा0न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।