पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर के पर्यवेक्षण में प्र...
पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर के नेतृत्व में नशे की रोकथाम कानून एवं शांति व्यवस्था , वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना किया गया था। दिनाँक 13/01/20 को थाना सहसपुर से सूचना प्राप्त हुई की सहसपुर क्षेत्र से मोटरसाइकिल नंबर यू0के0 16 C 3525 स्प्लेंडर चोरी हो गई है, जिस संबंध में थाना सहसपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 31/20 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत है, मोटरसाइकिल की तलाश व चेकिंग हेतु पुलिस टीम को अवगत कराया गया, पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2020 को थाना सहसपुर क्षेत्र से चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त जुल्फिकार को भीमावाला क्षेत्र से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त जुल्फिकार की गिरफ्तारी व बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में थाना- सहसपुर को अवगत कराया गया अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।