सितारगंज पुलिस ने गस्त के दौरान दो संदिग्धों को चोरी की योजना बनाते हुए सितारगंज के कब्रिस्तान के पास से किया गिरफ्तार।दोनो के कब्जे से एक र...
सितारगंज पुलिस ने गस्त के दौरान दो संदिग्धों को चोरी की योजना बनाते हुए सितारगंज के कब्रिस्तान के पास से किया गिरफ्तार।दोनो के कब्जे से एक रॉड, 13 चाबी का गुच्छा,एक टार्च ओर एक हैकसब लाईट मिलने पर उनके खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं में किया मुकदमा पंजीकृत भेजा जा रहा जैल।