Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

द आॅर्गेनिक ट्री में स्थानीय लोगों को मिल रहा है रोजगार

आॅर्गेनिक उत्पादों का लुफ्त उठाना चाहते हो तो चले आइये दून हाट जहां  हथकरघा और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखण्ड हथकरघा और हस्तशिल्प...

आॅर्गेनिक उत्पादों का लुफ्त उठाना चाहते हो तो चले आइये दून हाट जहां  हथकरघा और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखण्ड हथकरघा और हस्तशिल्प विकास परिषद् की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसमें सहसपुर देहरादून से द आॅर्गेनिक ट्री नाम की संस्था ने भी अपना स्टाॅल लगाया हैं, जिसके डायरेक्टर अविनाश हैं। यह अविनाश की एक नई सोच है जिसके चलते वे स्थानीय लोगों को रोजगार भी दे रहें हैं। 


दून हाट में द आॅर्गेनिक ट्री की ओर से पूजा ने बताया कि सहसपुर में स्थित फार्म में 250 गाय हैं जिनसे शुद्ध दुध निकालकर एकदम शुद्ध घी बनाया जाता है। बिल्कुल प्राकृतिक कृषि की जाती है। पूजा ने बताया कि उनके पास ग्रीन टी, गुड़, गाय का घी, आटे से बने बिस्कुट, पीस्ता बिस्कुट, रागी बिस्कुट, चाॅकलेट बिस्कुट, ब्राउन शुगर एक दम प्राकृतिक रूप से तैयार किया जाता है। इसके अलावा हल्दी, अचार, सीड्स, राजमा, फ्लैक्स सीड आॅयल, एलोविरा, बाॅडी क्रीम, अरबी, सरबती राईस आदि उत्पाद तैयार किये जाते हैं।


पूजा ने बताया कि द आॅर्गेनिक ट्री में सहसपुर के स्थानिय 150 से अधिक महिला व पुरूष मिलकर ये उत्पादों को तैयार करते हैं। जिससे उन्हें घर के पास ही रोजगार भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस फार्म में गाय, शर्तुमुग, बकरियां, बत्तख आदि पक्षी भी मौजूद हैं घूमने के लिए भी यह फार्म बहुत ही आकर्षित हैं चारों ओर से पहाड़ से घिरा यह फार्म बहुत ही रमणीक दिखता है।  


द आॅर्गेनिक ट्री से अपने मन पसंद आॅर्गेनिक उत्पादों का लुफ्त उठाने के लिए दूनवासी दून हाट में पहुंचें। यह प्रदर्शनी 25 जनवरी तक लगी रहेगी। यह प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से सांय 6 बजे तक खुली रहेगी।