Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

दर दर भटक रहा परिवार , नहीं मिला न्याय , आत्म दाह की दी चेतावनी

12 सितंबर 2019 ये वो दिन है, जब परिवार के लिए मुसिबत की दस्तक लेकर आया...  रुड़की की रहने वाली एक महिला को उसका पति गाजियाबाद मिलने के लिए बु...


12 सितंबर 2019 ये वो दिन है, जब परिवार के लिए मुसिबत की दस्तक लेकर आया...  रुड़की की रहने वाली एक महिला को उसका पति गाजियाबाद मिलने के लिए बुलाता है... महिला वहां पहुंचती तोहै, लेकिन 12 सितबंर के बाद से कभी वापस लौट कर नहीं आती... मामले को पांच महीने बीत चुके हैं। परिजनो की शिकायत पर पुलिस मुकदमा भी दर्ज करती है। आरोपी को गिरफ्तार भी किया जाता है... लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि पुलिस महिला के गायब होने की गुत्थी सुलझान के बजाय उससे पल्ला झाड़ने की कोशिश में जुट जाती है... लेकिन अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल ये है कि आखिर पुलिस पिछले पांच महीने से क्या कर रही है...? आइये आज हम आपको बतातें हैं कि आखिर क्या है पूरी कहानी...?

 

वीओ- ये मामला है रूड़की की रहने वाली एक महिला का जो पिछले 5 महिने से लापता है... परिवार वालो ने लापता महिला के पति मनीष पर अपहरण की आशंका जताई थी... जिसके आधार पर पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया...बता दे की लापता महिला और उसके पति के बीच अच्छे संबंध नही थे, और दोनो पति पत्नी पिछले 10 सालों से अलग रह रहे थे... बात करे अगर पुलिस की कार्यवाही की तो गिरफ्तारी के पांच महिने बीत जाने के बाद भी मित्र पुलिस अभी तक इस मामले को नही सुलझा पाई है और ना ही महिला का पता लगा पाई है... परिजन महिला को ढूंढने की गुहार लगा रहे है लेकिन पुलिस उनकी मदद करने की बजाय मामले को रफा दफा कर अपना पल्ला झाड़ने में लगी है...

 

दरअसल ये पूरा मामला शुरू हुआ 12 सिंतबर 2019 के बाद से... लापता महिला के पति ने महिला को मिलने के लिए गाजियाबाद बुलाया था...महिला मिलने भी गई और अपने पति से मिली भी.. लेकिन उस मुलाकात के बाद से महिला का आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया है... परिजनों ने महिला के पति पर अपहर्ण का मुकदमा दर्ज कराया .. जिसके बाद पुलिस ने कई धाराओं में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन हैरानी की बात ये है की आज पांच महिने बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले की गुत्थी को सुलझा नही पाई है वही परिवार वालो ने कहा की यदि हमें नये नहीं मिलता है तो हम आत्मदाह भी कर सकते है