दरगाह साबिर पाक पर हिन्दू,मुस्लिम,सिख,इसाई सभी धर्मों के श्रद्धालुओं के द्वारा सोना,चांदी,हीरे,जेवरात आदि विदेशी करेन्शी श्रद्धा के अनुसार द...
दरगाह साबिर पाक पर हिन्दू,मुस्लिम,सिख,इसाई सभी धर्मों के श्रद्धालुओं के द्वारा सोना,चांदी,हीरे,जेवरात आदि विदेशी करेन्शी श्रद्धा के अनुसार दान की जाती है।लेकिन आश्चर्य जनक बात तब सामने आती है जब दरगाह की देखभाल के लिये जिला अधिकारी द्वारा नियुक्त प्रबंधक व दरगाह कर्मी मिलीभगत कर दान स्वरूप चढ़ाए गये गर्म कम्बल व नोटों की चादर पर हाथ साफ करने का मामला अधिकारियों के दरबार मे पहुंच जाएगा।ऐसा ही ताजा मामला एस डी एम रुड़की गोपाल चौहान के पास श्रद्धालुओ द्वारा शिकायती पत्र भेजकर जांचकर सम्बंधित प्रबंधक परवेज आलम व दरगाह कर्मी पर कार्यवाही की मांग की गयी है।शिकायत कर्ता शमशेर पुत्र जाहिद आदि ने पत्र में बताया कि दरगाह पर श्रद्धालु द्वारा चढ़ाई गयी नोटों की चादर व गर्म कम्बलो को एक चर्चित दरगाह कर्मी द्वारा प्रबंधक की गाड़ी में रखा गया ओर दरगाह की आय को नुकसान पहुंचाया गया है।उपजिला अधिकारी रुड़की गोपाल चौहान ने शिकायतकर्ता के पत्र को जांच कराने ओर कार्यवाही के लिये मुख्य कार्यपालक अधिकारी वक्फ बोर्ड उत्तराखण्ड को अवगत कराते हुवे कार्यवाही करने की मांग की है।पत्र की प्रतिलिपि जिला अधिकारी हरिद्वार को भी सूचनार्थ की गयी है।