Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

डीआईजी अरुण मोहन जोशी को किया गया सम्मानित

*दून उद्योग व्यापार मंडल, प्रेमनगर व्यापार मण्डल एवं सर्राफा मंडल देहरादून* का एक प्रतिनिधि मंडल माननीय DIG श्री अरुण मोहन जोशी जी से एसएसपी...

*दून उद्योग व्यापार मंडल, प्रेमनगर व्यापार मण्डल एवं सर्राफा मंडल देहरादून* का एक प्रतिनिधि मंडल माननीय DIG श्री अरुण मोहन जोशी जी से एसएसपी कार्यालय में जा कर मिला एवं उन्हें DIG बनने पर पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए शुभकामनाएं दी।


विपिन नागलिया जी ने श्री अरुण मोहन जोशी जी की कार्यशैली की प्रशंशा करते हुए कहा कि ये आपकी दृढ़ता का ही नतीजा है जो ये इतना जटिल मामला खुला और अपराधी पकड़े गए ।


श्री राजीव पुंज जी ने भी पूरी टीम की शिद्दत, मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंशा की और कहा कि हमें गर्व है कि ऐसे अधिकारी हमारे बीच मे हैं ।


साथ ही सर्राफा मंडल देहरादून अध्यक्ष श्री सूनील मेसोंन जी द्वारा पूर्व में हुई दो हैरतअंगेज लूट की घटना, प्रेमनगर के देव ज्वेलर्स व सिद्धार्थ ज्वेलर्स बंजारावाला की गुत्थी को सुलझाने हेतु आभार प्रकट किया गया।


प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र ढल्ला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पूर्व में ज्वेलर्स के साथ दो बड़ी लूट की घटनाएं - प्रेम नगर में देव ज्वैलर्स एवं बंगाली कोठी के समीप सिद्धार्थ ज्वैलर्स संग हुई थी जिसका देहरादून,उत्तराखंड पुलिस की विशेष टीम द्वारा एसएसपी महोदय के नेतृत्व में बड़े ही शिद्दत के साथ गुत्थी को सुलझाने में लगी रही और आखिर लुटेरों को सलाखों के पीछे करने में सफल रही। साथ ही अपराधियों के मन मे खौफ पैदा करने में सार्थक रही।


सर्राफा मंडल महासचिव श्री अमित वर्मा जी द्वारा बताया गया कि सर्राफा मंडल देहरादून घोषणा करता है कि विशेष टीम को 11,000/- रुपये इनाम/प्रोसाहन राशि के रूप में जल्द दिए जाएंगे।


उपरोक्त कार्यक्रम में दून उद्योग व्यापार मंडल से अध्यक्ष श्रीमान बिपिन नागलिया जी, उपाध्यक्ष डी डी अरोड़ा जी, मंत्री श्रीमान सुनील मेसन जी, प्रेमनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीमान राजीव पुंज एवं सर्राफा मंडल देहरादून से संग्रक्षक सरदार रंजीत सिंह जी, सचिव सरदार प्रीतपाल बेदी जी, सर्राफा छेत्रिय अध्यक्ष अनूप बडोनी जी , मीत अग्रवाल ( युवा व्यापार मंडल सचिव)एवं अन्य साथी मौजूद रहे।