कुमाऊं डीआईजी जगत राम जोशी ने जनसंवाद एंव सिनियर सिटीजन कार्यक्रम में कहा कि लालकुआ में अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी ।...
कुमाऊं डीआईजी जगत राम जोशी ने जनसंवाद एंव सिनियर सिटीजन कार्यक्रम में कहा कि लालकुआ में अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी । उन्होंने लोगों को सोशल मीडिया में उड़ रही अफवाहों से बचने की नसीहत देते हुए कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से गलतफहमियों को दूर किया जा सकता है।कुमाऊं डीआईजी बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार बिन्दुखत्ता पहुंचे जगम राम जोशी ने हाटकलिका मन्दिर स्थित बैकटहोल में जनता से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि बिना जनता के सहयोग के पुलिस पूरी तरह से अपराधों पर अंकुश नहीं लगा सकती। उन्होंने कहा कि जनता गलतफहमी न फैलाए कि असामाजिक लोग किसी प्रकार की घटना को अंजाम दे देंगे। किसी प्रकार की अप्रिय घटना के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। किसी तरह के उपद्रवियों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग शराब तस्करी एवं स्मेक का काम कर रहे हैं उन लोगों के खिलाफ जिला बहदर तथा गुन्डा एक्ट की करवाई की जा रही है उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं सभी गर्ल्स स्कूलों महिला चीता पुलिस दल की नियुक्ति की जाऐ। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की गलत खबरों से बचे।उन्होंने कोतवाली को पुलिस और जनता में मैत्री पूर्ण सामंजस्य के लिए पुलिस को सारथी बनाने के निर्देश दिये हैं।