Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

डीजी लॉ & आर्डर अशोक कुमार व डीआईजी अरुण मोहन जोशी का जताया आभार

हमारी खबर का बड़ा असर देखने को मिला है जहा हाल ही में ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पद अधिकारियो ने डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार से मुलाकात...

हमारी खबर का बड़ा असर देखने को मिला है जहा हाल ही में ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पद अधिकारियो ने डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार से मुलाकात कर पछवादून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन पर अवैध वसूली के साथ साथ ड्राइवर से मारपीट का आरोप लगते हुए डीजी को एक ज्ञापन पत्र सौपा था जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए डीजी लॉ एंड ऑर्डर  ने एसएसपी को कार्यवाही करने के आदेश दिए थे जिस पर डीआई जी  व एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करने आदेश जारी किये थे जिस पर पछवादून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन पर कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस के अनुसार 


सुरेन्द्र सिंह यादव पुत्र ब्रहमदेव प्रसाद निवासी ग्राम झाझरा थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून द्वारा थाना हाजा आकर एक किता तहरीर सेलाकुई पछवादून वैलफेयर एससियेसन के द्वारा ट्रक ड्राईवरों को रोककर जबरदस्ती गाड़ी और माल के साथ बन्धक बनाकर माल अपनी यूनियन की गाड़ियों में पलटी कर अवैध पर्ची काटकर रूपये वसूल करने के सम्बन्ध में लाकर दाखिल की। इस सम्बन्ध में सेलाकुई पछवादून वैलफेयर एससियेसन के अध्यक्ष गुलफाम, उपाध्यक्ष मुन्तजीर, सचिव किशोर, कोषाध्यक्ष मदन सैनी के विरूद् मु0अ0सं0 0010/2020 धारा 323/342/384 भादवि पंजीकृत किया गया।


जिसके बाद ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ,उपाध्यक्ष शिव कुमार ,सचिव राजेश अग्रवाल आदि ने डीजी लॉ एंड ऑर्डरअशोक कुमार , डीआईजी अरुणमोहन जोशी व सभी मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्क्त करते हुए कहा की काफी समय से हम लोग सेलाकुई पछवादून वैलफेयर एससियेसन के कर्मचारियों दुवारा परेशान थे जिसकी हम कई बार अधिकारियो से शिकायत कर चुके है लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया था अब डीजी  अशोक कुमार व डीआईजी अरुणमोहनजोशी की दखल अंदाजी के बाद हमें न्याय मिलने की उम्मीद जगी है जीनका हम आभार व्यक्त करते है