केंद्र की मंजूरी के बाद देहरादून स्मार्ट सिटी का दायरा बढ़ गया है। इसमें देहरादून शहर की सभी प्रमुख सड़कों के साथ ही पलटन बाजार रोड का भी का...
केंद्र की मंजूरी के बाद देहरादून स्मार्ट सिटी का दायरा बढ़ गया है। इसमें देहरादून शहर की सभी प्रमुख सड़कों के साथ ही पलटन बाजार रोड का भी कायाकल्प होगा। वहीं आज स्मार्ट सिटी के तहत पलटन बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने के लिए 13.81 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण के कार्यों का देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने शिलान्यास किया। इस मौके पर राजपुर विधायक खजान दास प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल , देहरादून के कई पार्षद गण मौजूद रहे सुनील उनियाल गामा ने बताया कि देहरादून को स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट बनाना है और सर्वोच्च स्थान देहरादून की स्मार्ट सिटी को मिले इसके लिए लगातार नगर निगम प्रयास कर रहा है। साथ ही प्रोजेक्ट के जनरल मैनेजर अनिल चंद्र ने बताया कि 13.81 करोड़ की लागत से पलटन बाजार के कार्य किया जाएगा जाएगा। जल्द से जल्द इन कामों को पूरा कर दिया जाएगा