देहरादून के स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने सीईओ कार्यालय का घेराव किया अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव करते...
देहरादून के स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने सीईओ कार्यालय का घेराव किया अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव करते हुए उनको एक ज्ञापन सौंपा अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई न होने पर 17 जनवरी से सीईओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है अभिभावक संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली को ज्ञापन सौंपते हुए कहा की आईएसबीटी स्थित स्कूल में मनमाने ढंग से फीस बढ़ोतरी के लिए अभिभावकों को गलत दस्तावेज तैयार किए हैं बाल आयोग ने मैनेजमेंट को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का भी निर्देश दिए थे लेकिन कई दिन बीतने के बावजूद भी शिक्षा विभाग ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया है इस मामले को लेकर अभिभावकों ने नगर शिक्षा अधिकारी की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए निलंबित करने की मांग भी की प्रदर्शनकारियों में अभिभावक संघ के अध्यक्ष राम कुमार सिंघल मनमोहन जायसवाल अनुराग चौधरी लव कुमार अमित गौतम मंजू बबीता रानी रुक्मणी ममता मनोज सरिता ममगई समेत अन्य काफी लोग शामिल रहे