Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देहरादून में भव्य शौर्य स्थल बनाया जायेगा :मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में शौर्य स्थल की स्थापना के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि देहरादून में भव...

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में शौर्य स्थल की स्थापना के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि देहरादून में भव्य शौर्य स्थल बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस शौर्य स्थल को अत्याधुनिक बनाया जायेगा। जिसमें हमारे वीर जवानों की वीरता की झलक देखने को मिलेगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शौर्य स्थल के लिए स्थान चयन के लिए राजस्व, सैनिक कल्याण, वन विभाग एवं सबंधित विभागों को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि शौर्य स्थल के लिए स्थान चयन हेतु एक सप्ताह के अन्दर भ्रमण कर रिपोर्ट दी जाय। शौर्य धाम के लिए चयनित जगह पर वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की जायेगी।
बैठक में  मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव श्री सुशील कुमार, अपर सचिव श्री विनोद कुमार सुमन, नगर आयुक्त श्री विनय शंकर पाण्डेय, निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर के.वी.चंद (से. नि.) एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।