जनपद मुज़फ्फरनगर में एक व्यक्ति द्वारा अपने कुत्ते की तेहरवीं करने का मामला सामने आया है जिसमें थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव अलमासप...
जनपद मुज़फ्फरनगर में एक व्यक्ति द्वारा अपने कुत्ते की तेहरवीं करने का मामला सामने आया है जिसमें थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव अलमासपुर में ब्रह्म दत्त सैनी ने एक कुत्ता पाल रखा था ब्रह्मदत्त सैनी के परिजनों द्वारा कुत्ते का नाम कालू रखा हुआ था और उसे परिवार के सदस्य की तरह रखते थे गत 13 जनवरी को उक्त कुत्ते की मौत हो गई जिसके बाद ब्रह्म दत्त द्वारा कालू की तेहर वी के कार्ड से हुआ है और अपने रिश्तेदारों में मित्रों में बटवा कर 15 जनवरी को उसकी तेहरवीं का कार्यक्रम रखा जिसमें उन्होंने जानसठ रोड गांव अलमासपुर में सिंडिकेट बैंक के निकट अपने प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर टेंट लगाकर हवन पूजन कराया गया और मृतक कुत्ते कालू के चित्र रखकर उसे श्रद्धांजलि दी गई उसके बाद भोज का भी आयोजन किया गया कहते हैं कुत्ता आदमी का सबसे वफादार जानवर होता है ब्रह्मदत्त सैनी द्वारा की गई कुत्ते की तेहरवीं की खबर जैसे ही लोगो को पता चली तो लोग भी हैरान हो गये