विकासनगर डाकपत्थर रोड तिराहे से लेकर धन्वंतरि चौक तक लोक निर्माण विभाग द्वारा एक नाले की खुदाई का कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय दु...
विकासनगर डाकपत्थर रोड तिराहे से लेकर धन्वंतरि चौक तक लोक निर्माण विभाग द्वारा एक नाले की खुदाई का कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय दुकानदारों ने एक ज्ञापन एस डी एम विकासनगर को दिया व तहसील विकासनगर मे प्रदर्शन किया वही दुकानदारों का आरोप है की लोक निर्माण विभाग ने उन्हे कोई नोटिस नही दिया जबकी प्रावधान है की एक माह पूर्व दुकानदारों को नोटिस दिया जाता है वही दुकानदारों के छज्जे जे सी बी लगाकर तोड दिये गए वही दुकानदारों ने बताया की वही पर पूर्व मे भी एक नाला बना हुवा है जिसको तोडकर खुला नाला उनकी दुकान के आगे बनाया जा रहा है जिससे की दुर्घटनाओं का खतरा भी बढेगा वही दुकानदारों के बिजनिस पर भी इसका प्रभाव पडेगा