Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देखे कहा गिरफ्तार हुए बैटरी चोर

कोतवाली डोईवाला पर ग्राम प्रधान श्रीमती अमरजीत कौर पत्नी परविंदर सिंह ग्राम मारखम ग्रांट, कोतवाली डोईवाला द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा लगाई ग...

कोतवाली डोईवाला पर ग्राम प्रधान श्रीमती अमरजीत कौर पत्नी परविंदर सिंह ग्राम मारखम ग्रांट, कोतवाली डोईवाला द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा लगाई गई सोलर लाइट तथा उनकी बैटरी एवं चार्जिंग प्लेट अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 16/20 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कराया, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक दिनेश सती के सुपुर्द की गई। अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए,  जिसमे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के  निकट पर्यवेक्षण में टीम का गठन कर टीम को उक्त घटना के अनावरण हेतु सुरागरस्सी पतारस्सी तलाश माल मुलजिम व सीसीटीवी की फुटेज खंगालने हेतु टीम को लगाया गया, जिस पर दिनांक 21.1.2020 को उक्त टीम द्वारा *3 अभियुक्त गणों* को मय माल *7 बैटरी*  सहित *वाहन संख्या यूके 07 सीए 3783 छोटा हाथी* मणि माई मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।