Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देखे किसने किया सचिवालय कूच

राजधानी देहरादून मे अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे  देवभूमि ई रिक्शा वैलफेयर सोसायटी संघ ने आज मुख्यमंत्री आवास कू...


राजधानी देहरादून मे अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे  देवभूमि ई रिक्शा वैलफेयर सोसायटी संघ ने आज मुख्यमंत्री आवास कूच काया लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनहे सचिवालय से पहले बने बैरगेंटि पर ही रोक लिया ई रिक्शा चालकों का सर्मथन करने पंहुचे कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने भी राज्य सरकार पर जमकर हल्ला बोला उनहोने कहा कि सरकार को ई रिक्शा चालकों के साथ आन्या नही करना चाहिए बल्कि उनके परिवार के बारे मे सोचना चाहिए वंह संघ के अध्यक्ष की माने तो सरकार उनकी अनदेखी कर रही है जिसे लेकर उनहे मजबूरी में कूच करना पड रह है साथ ही उनहोंने कहा कि बैंक लोन ना चुकाने से उनके अबतक तीन लोग भी अपनी जान गवा चुके है 

 

आपको बतादे कि राज्य की त्रिवेंद्र सरकार सरकार के खिलाफ धरना दे रहे ई रिक्शा चालकों ने सरकार से मांग की है कि सरकार या तो उनका बैंक लोन माफ करवाये या तो राजधानी की.सडकों पर उनके ई रिक्शों को चलने.की प्रमिशन दे आपको यह भी बतादे कि राजधानी देहरादून की.सडकों पर चल रहे ई रिक्शो पर सरकार ने.बैन कर दिया है लिहाजा ई रिक्शा चालक सरकार के खिलाफ धरने पर है