दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में आज तड़के 4.30 बजे एक फैक्टरी में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर ...
दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में आज तड़के 4.30 बजे एक फैक्टरी में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन आग भयावह होने के चलते दमकल की कुल 35 गाड़ियां अब तक पहुंच चुकी हैं। जानकारी के अनुसार राहत व बचाव कार्य के दौरान फैक्टरी में एक ब्लास्ट हुआ जिसके चलते इमारत का एक हिस्सा धराशायी हो गया और इसमें मौजूद कई लोग फंस गए हैं, जिसमें तीन दमकलर्मी भी शामिल हैं। इस वक्त एनडीआरएफ की टीम और दमकर्मी राहत व बचाव का कार्य कर रहे हैं। बता दें कि यह फैक्टरी ओकाया बैटरी की है। बताया जा रहा है कि मलबे में फंसे तीन दमकलकर्मियों को बाहर निकाल लिया गया है।
इस घटना के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। मैं पूरी घटना पर बारीकी से नजर रखे हुए हूं। दमकलकर्मी अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं। जो लोग फंसे हैं उनकी सलामती के लिए दुआ करता हूं।