सहारनपुर _जनपद सहारनपुर के कस्बा बिहारीगढ क्षेत्र में बीते तकरीबन 2साल से भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की नेटवर्क ठप पड़ा हुआ है। इससे ...
सहारनपुर
_जनपद सहारनपुर के कस्बा बिहारीगढ क्षेत्र में बीते तकरीबन 2साल से भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की नेटवर्क ठप पड़ा हुआ है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं ब्राड बैंड से लेकर लाखों मोबाइल शोपीस बने हुए है। इस मामले में कोई अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है। नेवटर्क सेवा ठप होने से क्षेत्र के लोगों मे भारी ंआक्रोश पनप रहा है। कुछ लोग तो अपना सिम बदलकर दूसरी कंपनी का सिम लेने को मजबूर हो गए है। उपभोक्ताओ की शिकायतो को सुनने वाला कोई नही है। प्राइवेट कंपनिया जहा 5जी सर्विस लांच करने की बात कर ही है लेकिन कस्बे मे बीएसएनएल की नेटवर्क ठप पडे हुए है। कस्बा मे करोडो रुपए की लागत से बीएसएनएल ने टावर तो लगा दिए लेकिन लोगो को इसका विशेष लाभ नही मिल रहा है। ग्रामीणो ने जानकारी दी की कस्बे क्षेत्र मे बीएसएनल का नेटवर्क ध्वस्त होने के चलते मोबाइल फोन काम नहीं कर रहा है। सरकारी विभाग की सारी सेवाओं का संचालन भी ठप हो गया है। लोगों का एक दूसरे से संपर्क टूट गया है। इसके चलते लोगो को नेट बैं¨कग वाट्सएप के अलावा एक दूसरे से बात करने का संपर्क भी टूट गया है। लोग अपना मोबाइल सेट खिलौने की तरह लेकर बार बार नेटवर्क आने का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणो ने बताया कि कस्बा बिहारीगढ मे आबादी क्षेत्र मे लगा बीएसएनएल का टावर नेटवर्क ठप होने से दर्जनो से अधिक गांवो के हजारो उपभोक्ताओ को संचार सेवा ठप हो गई है। लेकिन आये दिन मोबाइल टॉवर बंद रहने से लोगो को परेशानी झेलनी पड रही है। ग्रामीणो ने इस संबंध मे कई बार महाप्रबंधक से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है। जिसका खामियाजा ग्रामीणो को भुगतना पड रहा है।_