थाना रायपुर को सूचना मिली कि लाडपुर के पास एक एम्बेसडर कार व एक स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर हो गयी है, जिसमें दोनो वाहनों में सवार व्यक्ति ...
थाना रायपुर को सूचना मिली कि लाडपुर के पास एक एम्बेसडर कार व एक स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर हो गयी है, जिसमें दोनो वाहनों में सवार व्यक्ति घायल हो गये हैं। उक्त सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तथा सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से दोनो वाहनों को थाना रायपुर में दाखिल किया गया है। घटना में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
*नाम/पता घायल व्यक्ति*
01: अरविन्द सिंह चड्ढा, पुत्र श्री जी0एस0 चड्ढा, आयु 58 वर्ष, निवासी: रेसकोर्स, वाहन संख्या: यू0के0-07-के-4544 (अम्बेसडर)
02: कमल मेहता, पुत्र श्री राजेन्द्र मेहता, आयु 15 वर्ष, निवासी: कचहरी परिसर, मसूरी, देहरादून
03: राजेन्द्र मेहता, पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह मेहता, आयु 44 वर्ष, निवासी: कचहरी परिसर, मसूरी देहरादून
04: रीना, पुत्री श्री राजेन्द्र मेहता, आयु 14 वर्ष, निवासी: कचहरी परिसर, मसूरी देहरादून
05: श्रीमती विमला, पत्नी श्री राजेन्द्र मेहता, आयु 36 वर्ष, निवासी: कचहरी परिसर, मसूरी, देहरादून
06: श्रीमती हेमा, पत्नी श्री मनोज सिंह, निवासी: गली नं0 1, निकट दूरदर्शन केन्द्र तपोवन, राजपुर देहरादून।
07: आरूषि, पुत्री श्री मनोज सिंह, निवासी: गली नं0 1, निकट दूरदर्शन केन्द्र तपोवन, राजपुर देहरादून।
08: विकास, पुत्र तमा क्षेत्री, उम्र 21 वर्ष, निवासी: आमवाला, रायपुर देहरादून, ₹( वाहन संख्या: यू0के0-07-टीबी-6512 स्विफ्ट डिजायर)