डोईवाला में 18 जनवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएए को लेकर एक बड़ी रैली करने जा रही हैं, जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ता तैयारियों मे...
डोईवाला में 18 जनवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएए को लेकर एक बड़ी रैली करने जा रही हैं, जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस 18 जनवरी को ही मूलभूत समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं, जिस पर भाजपा का कहना है कि कांग्रेस इस समय मुद्दा विहीन पार्टी हो चुकी है, और वह जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है क्योंकि CAA किसी के भी विरोध में नहीं है।
- भाजपा कांग्रेस को मुद्दा विहीन पार्टी बता रही है जिसके जवाब में कांग्रेस उन तमाम मुद्दों को लेकर धरना देने की तैयारी में है जो कि अधूरे लटके हुए हैं चाहे वह 10 करोड 72लाख रुपए का गन्ना किसानों का बकाया भुगतान हो, या फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का अभाव, बुल्लावाला, कालूवाला नदियों पर पुल की समस्या हो या राष्ट्रीय राजमार्ग में गढ्डों की समस्या हो, इसके लिए कॉंग्रेस तहशील परिसर में सांकेतिक धरना देने चाहती है, जिसकी जानकारी कांग्रेस ने ज्ञापन देकर उप जिलाधिकारी को दी है।