- दून विश्वविद्यालय में दुग्ध सहकारिताओ के सुदृढ़ीकरण पर कार्यशाला दुग्ध एवं सहकारिता राज्य मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में दून विश्...
-दून विश्वविद्यालय में दुग्ध सहकारिताओ के सुदृढ़ीकरण पर कार्यशाला दुग्ध एवं सहकारिता राज्य मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में दून विश्वविद्यालय मैं की गई। इस कार्यशाला में दूध पालन को किस तरीके से बढ़ाया जाए और किस तरीके से किसानों की आय बढ़े इस पर एक विशाल गोष्टी की गई। इस कार्यशाला में लगभग 200 लोगों को मौजूद रहना था लेकिन कार्यशाला में लोगों की मौजूदगी ना होने से भी मंत्री नाराज दिखे। राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने दूध पालन की मिसाल कार्यशाला को लेकर कहां की इस कार्यशाला में एक्सपर्ट लोगों को बुलाया गया था नाबार्ड के सीजीएम और देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति यों को इस कार्यशाला में बुलाया गया था। किसानों की आय किस तरीके से बढ़ाया जाए उसको लेकर इस कार्यशाला मुख्य फोकस था मंत्री ने बताया कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय के साथ एमआईयू करने सरकार जा रही है जिसमें जो डेरी पालक हैं उनको 40 दिन की निशुल्क ट्रेनिंग महा कराई जाएगी ताकि गाय के गोमूत्र गोबर का किस तरीके से प्रयोग किया जाए इसके बारे में भी बताया जाएगा ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो। साथ ही मंत्री धन सिंह रावत जब यह पूछा गया कि कार्यशाला में कहीं अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं थे तो उन्होंने ताकि जो भी इस कार्यशाला में मौजूद नहीं है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।