देहरादून में आए दिन होने वाले सड़क हदसों और चोरियों से निपटने के लिए पुलिस कई बार सीसीटीवी की मदद लेती है. सबसे पहले किसी भी हादसे की जानकार...
देहरादून में आए दिन होने वाले सड़क हदसों और चोरियों से निपटने के लिए पुलिस कई बार सीसीटीवी की मदद लेती है. सबसे पहले किसी भी हादसे की जानकारी लेने के लिए सीसीटीवी खंगाले जाते हैं लेकिन देहरादून में सीसीटीवी की बहुत कमी है. ना ज्यादा सीसीटीवी पुलिस के पास हैं ना ही आम लोग ज्यादा जागरुक हैं. लेकिन अब देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी इसको लेकर शख्त नजर आ रहे हैं.
जब कभी कोई हादसा होता है तो हादसे की जानकारी या तो चस्मदीत देता है या फिर सीसीटीवी, जी हां हादसा हो या फिर चोरी पुलिस सबसे पहले सीसीटीवी को खंगालती है ताकी पत चल सके की आखिर उस वक्त हुआ क्या. लेकिन जब देहरादून की बात करें तो शहरभर में पुलिस द्वारा कई जगहों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं लेकिन अक्सर उनके खराब होने की खबरें ही सामने आती रहती हैं. लेकिन अब देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी इसको लेकर काफी शख्त नजर आ रहे हैं. पुलिस की आला अधिकारियों की क्लास भी लगा रहे हैं तो खराब हुए सभी सीसीटीवी को जल्द से जल्द सही करने का निर्देश भी.
किसी भी केस को खत्म करने में तब ज्यादा आसानी हो जाती है जब सबुत मिले और सीसीटीवी इसमें बहुत मदद करती है, लेकिन देहरादून की सड़को पर लगे सीसीटीवी खराब हैं और एसएसपी इसको लेकर सख्त भी हैं और उन्होने साफ कर भी दिया है की जल्द से जल्द सभी सीसीटीवी सही कराये जाए जिस ठेकदार को शहरभर में सीसीटीवी लगाने का ठेका दिया गया था उसे भी कहें की वो खराब पड़े सभी सीसीटीवी को सही करे. वहीं दूसरी तरफ देहरादून पुलिस खासतौर पर एसएसपी देहरादून आम लोगों को भी जागरुक करके सीसीटीवी लगाने और उससे फायदे होने की बात बताने जा रहे हैं.
एसएसपी देहरादून सीसीटीवी खराब होने को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं साथ ही उन्होने पुलिस के अधिकारियों को सभी को सही करने के निर्देश भी दिए हैं. क्योंकि यह जरुरी भी है..जब कोई बड़ा हादसा होता है या फिर चोरी उस वक्त सीसीटीवी की मदद से कई केस खुल जाते हैं.