बीते 31 दिसम्बर को शहर की पॉश कालोनी यादवपुरी में हथियारों के बल पर परिवार को घर मे बंधक बनाते हुए नगदी एवं जेवरात लूट की घटना को अंजाम दे...
बीते 31 दिसम्बर को शहर की पॉश कालोनी यादवपुरी में हथियारों के बल पर परिवार को घर मे बंधक बनाते हुए नगदी एवं जेवरात लूट की घटना को अंजाम देने वाले फरार चार लूटेरों को कोतवाली गंगनहर पुलिस एवं सीआईयू की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि उनका एक साथी मोके से फरार होने में कामयाब रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त कार, तीन तमंचों के साथ ही लूटी गई नगदी, जेवरात आदि को भी बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अबुदई सेंथिल कृष्णराज एस ने कोतवाली गंगनहर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 31 दिसम्बर 2019 की शाम कोतवाली गंगनहर क्षेत्र की यादवपूरी कालोनी निवासी वंदना मोहन पत्नी अनिल कुमार के मकान में चार लोग रोहित-रोहित कहते हुए घुस गए थे, जिसके बाद उन्होंने हथियारों के बल पर पीड़िता व उसके परिजनों को कमरे में बंधक बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था। लुटेरे तिजोरी सहित उसमे रखी नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गए थे। पीड़िता वंदना की तहरीर पर घटना का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए थे। घटना के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक देहात एवं सीओ रुड़की के माध्यम से कोतवाली गंगनहर पुलिस एवं सीआईयू रुड़की की पांच टीमों का गठन करते हुए सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर विभिन्न स्थानों के आधार पर रवाना किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक रविवार को मुखबिर की सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान क्षेत्र के पनियाला रोड़ स्थित रहीमपुर फाटक के पास से चार अभियुक्त रईश अहमद पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम विशोखर थाना कोतवाली मोदीनगर, जिला गाजियाबाद, अय्यूब पुत्र हाजी मुंशी निवासी गोला कुआ इस्लामाबाद थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, अजरुद्दीन उर्फ चुन्नू पुत्र मास्टर लईक निवासी कंचवालापुल अहमदनगर गली नम्बर-11थाना लिसाड़ीगेट मेरठ एवं चालक/मालिक अनीश अहमद पुत्र मोहम्मद उमर निवासी विशोखर थाना मोदीनगर, गाजियाबाद को मारुति ईको कार नम्बर यूपी-14डीबी-2554 सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन तमंचे व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस दौरान अभियुक्तों का एक साथी सलीम सैफी उर्फ दीवाना निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ मोके से भाग निकला। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने यादवपुरी में हुई लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की माने तो पकड़े गए अभियुक्त कलियर जियारत के लिए आए थे, जिनके द्वारा कलियर में मत्था टेकने के बाद वापस लौटते समय यादवपुरी में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, लेकिन उन्हें इस घटना से उम्मीद के मुताबिक माल न मिला, जिसके चलते उन्होंने उत्तर प्रदेश के खतौली थाना क्षेत्र के खतोली कस्बे के होली चोक स्थित एक मकान को भी अपना निशाना बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया। जहाँ से वे 20 हजार रुपए की नगदी, सोने की अंगूठी, एवं 5 मोबाईल लूटकर लहरार हो गए थे। पकड़े गए लूटेरे बड़े शातिर हैं, जो अपने आप को क्राइम ब्रांच का बताते हुए सीएए की बाबत जांच के नाम पर घर मे दाखिल होते थे। पुलिस टीम ने अभियुक्तों की निशानदेही पर यादवपुरी में लूट की घटना में प्रयुक्त कार एवं तमंचों के साथ ही 6 सोने के सिक्के, एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने के कंगन, एक लोहे की तिजोरी भी बरामद की है। इसके साथ ही मु.नगर की थाना खतोली के होली चोक के लूट की घटना से संबंधित एक मोबाईल, 2670 रुपये की नगदी, एवं पीड़ित का आधार कार्ड भी बरामद किया गया है। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी टी.एस रावत भी मौजूद रहे।
फ़ोटो प्रेसवार्ता के दौरान लूट की घटना का खुलासा करते एसएसपी अबुदेई सेंथिल कृष्णराज एस एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व अन्य।