जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में आहूत जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क योगा और मेडिक...
जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में आहूत जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क योगा और मेडिकल चैकअप सुविधा’’ उपलब्ध कराने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद अवस्थित गांधी पार्क में वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्धजनों एक घण्टे निःशुल्क योगा प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान दून मेडिकल कालेज, गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय एवं राजकीय कारनेशन चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा वृद्धजनों का चिकित्सा परीक्षण किया गया। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने वर्तमान में अधिक ठंड को देखते हुए योगा प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्य को थोड़ी देरी से प्रारम्भ करने की इच्छा जाहिर की तथा इस हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए योग प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण का समय निर्धारित करने की अपेक्षा की हैं