श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे इनामी अपराधी / मसरूर /वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के विरूद्ध...
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे इनामी अपराधी / मसरूर /वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के विरूद्ध अभियान के तहत *थाना पटेलनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 252 /19 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रही महिला अमिता शिवांगी शर्मा उर्फ शिवानी पत्नी नरेंद्र शर्मा निवासी देहरा खास* टीएसडीसी कॉलोनी को *थाना पटेलनगर पुलिस व विवेचक थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया* महिला अभीयुक्त को आज दिनांक 20/1/2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार शुद्धवाला दाखिल किया गया !