Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा प्रशासन

, जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में 71 वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी...

, जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में 71 वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को विभागीय नोडल और नोडल अधिकारी की हैसियत से दिये गये दायित्वों को समय से पूर्ण करते हुए गणतंत्र दिवस के आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने परेड ग्राउण्ड में अयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में अपरिहार्य परिस्थितियांे को छोड़कर ई-पास द्वारा ही प्रवेश देने और समय से ई-पास जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्वतत्रता सेनानी तथा राज्य आन्दोलनकारियों को मुख्य कार्यक्रम में प्रवेश से लेकर सिटिंग ऐरेन्जमेन्ट की ससम्मान व्यवस्था करते हुए यथोचित सम्मान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नई योजना-कार्यक्रम की थीम पर आधारित आकर्षक झांकी बनायेंगे और एक सप्ताह के भीतर झांकियों की थीम ले-आउट इत्यादि तय करते हुए इसके नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे, जिससे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय करते हुए समय से थीम डिजाईन इत्यादि का का अन्तिम अनुमोदन किया जा सके। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित सभी अधिकारियों को गणतंत्र दिवस को इकोफ्रेण्डली बनाने के लिए प्लास्टिक के किसी भी प्रकार के ध्वज इत्यादि का प्रयोग ना करने तथा  इसके स्थान पर कपड़े, कागज से बने ध्वज पहराने के निर्देश दिये। बैठक में नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा भी इस बार मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउण्ड में अपनी झांकी का प्रदर्शन करने का आग्रह किया गया, जिसको जिलाधिकारी द्वारा स्वीकार कर लिया गया। 
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और दायित्वों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि इस बार राज्य स्तरीय आयोजन स्थल परेड ग्राउण्ड में वायु सेना द्वारा चैपर से पुष्प वर्षा, मनोहर सुन्दर झांकियों, विविधता से भरी हुई सांस्कृतिक झांकियां, सेना, पैरामिलिट्री, पी.ए.सी, नागरिक पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसए, पीआरडी इत्यादि द्वारा मार्च पास्ट, मैराथन, प्रभातफेरी इत्यादि मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। उन्होंने अवगत कराया कि गणतंत्र दिवस में मदद्ेनजर नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश सहित जनपद की समस्त नगर पालिकायें अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत 14 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 तक व्यापक सफाई अभियान  चलायेंगे, साथ ही खण्ड विकास अधिकारी भी विकासखण्ड अन्तर्गत व्यापक सफाई अभियान चलायेंगे। 25 जनवरी की प्रातः 7ः30 बजे नोडल अधिकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी खेल परिसर पेरडग्राउण्ड में मैराथन का आयोजन, 25 जनवरी को ही नगर निगम टाउनहाॅल में सस्कृति विभाग द्वारा कवि सम्मेलन /मुशायरे का आयोजन तथा 25 व 26 जनवरी 2020 की सायं 06 बजे से रात्रि 11 बजे तक सभी राजकीय भवनों, प्रमुख चैराहों व शहीद स्मारकों की प्रतिमाओं में कम वोल्टेज एलईडी बल्ब से प्रकाशमान किया जायेगा। 26 जनवरी 2020 की प्रातः 7 बजे मंदिरों, मस्जिदों एवं गुरूद्धारों एवं गिरिजाघरों में प्रार्थना सभा का आयोजन, 26 जनवरी के प्रातः 7ः30 बजे गांधी पार्क में प्रभातफेरी निकाली जायेगी। 26 जनवरी की प्रातः 9ः30 बजे सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वाजारोहण पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 26 जनवरी की प्रातः 10ः30 बजे परेडग्राउण्ड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा परेड ग्राउण्ड पर ध्वजारोहण से कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी। 26 जनवरी कीे दोपहर 12 बजे जिला कारागार, कुष्ठ आश्रमों एवं नारी निकेतनों में फल वितरित किये जायेगें। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से अपने-अपने दायित्वों को बड़ी तन्मयता से संपादित करने के निर्देश दिये। 
इस अवसर पर बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टेªट अनुराधा पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।