Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

गणतंत्र दिवस पर धमाकों से दहला असम, डिब्रूगढ़ में गुरुद्वारे के पास विस्फोट

 असम में एक के बाद कई धमाके की खबर है। राज्य के डिब्रूगढ़ में पहला विस्फोट दुकान में हुआ, वहीं दूसरा विस्फोट शहर के गुरुद्वारे के पास हुआ। घ...

 असम में एक के बाद कई धमाके की खबर है। राज्य के डिब्रूगढ़ में पहला विस्फोट दुकान में हुआ, वहीं दूसरा विस्फोट शहर के गुरुद्वारे के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक डिब्रूगढ़ में तीन धमाके हुए हैं। वहीं, इन धमाकों के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। दरअसल, शहर में रोज की तरह चहल पहल सामान्य थी उसी दौरान पहला धमाका डिब्रूगढ़ के ग्राहम बाजार में एनएच-37 के पास एक दुकान में हुआ। इस धमाके से लोग अभी हैरान ही थे कि तभी शहर के गुरुद्वारे के पास दूसरा धमाका हुआ। इस विस्फोट में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों समेत पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं। असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने कहा है कि हमें डिब्रूगढ़ में विस्फोट की सूचना मिली है। जांच शुरू हो गई है, जांच की जा रही है कि इसमें कौन शामिल है।