सी ए ए समर्थन रैली को लेकर नैनीताल, कालाढूंगी में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश को नोच रही है और राहुल गांधी को भेड़िया भी कहा। इस पर क...
सी ए ए समर्थन रैली को लेकर नैनीताल, कालाढूंगी में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश को नोच रही है और राहुल गांधी को भेड़िया भी कहा। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहां की ना उनका मुख्यमंत्री मंडल उनकी सुन रहा है और ना ही कालाढूंगी के लोगों ने उनकी बात समझी होगी। उन पर उनका कोई असर नहीं पड़ा। भाजपा की एक संस्कृति सी बन गई है कि कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ अनाप-शनाप बोलना। जिस तरीके से मुख्यमंत्री ने अर्बन नक्सली बताया, उनको इसका मतलब भी शायद से पता होगा और साथ में यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पद एक गरिमा का पद होता है और मुख्यमंत्री को गरिमा में रहकर बात करनी चाहिए जो कि उन्होंने नहीं किया। उनका राहुल गांधी को भेड़िया बोलना साफ तौर पर गलत था।