लालकुआं थाना क्षेत्र के गौला नदी केे देवरामपुर खनन निकासी गेट पर गौला नदी में खनन करने वाले एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई ह...
लालकुआं थाना क्षेत्र के गौला नदी केे देवरामपुर खनन निकासी गेट पर गौला नदी में खनन करने वाले एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है । श्रमिक की मौत से वन विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि श्रमिक की ठंड लगने से मौत हुई है। श्रमिक आपने झोपड़ी में सोया हुआ था। सुबह उसके साथियों ने जब उसको उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठाया। श्रमिक की पहचान 30 वर्षीय भूपेंद्र के रूप में की गई है जो बरेली का रहने वाला है ।मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक नवीन दुम्का ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता के तौर पर ₹25 हज़ार रुपये देने की घोषणा की है। मौके पर पहुंचे विधायक नवीन तुमका का कहना है कि श्रमिक की मौत के मामले में वन विभाग को अवगत करा दिया गया है जो भी हरसंभव मदद होगा श्रमिक के परिवार को दिया जाएगा।
वही श्रमिक की मौत से वन विभाग के ऊपर विश्वास खड़े हो रहे हैं। कि भारी ठंड में वन विभाग द्वारा इन श्रमिकों के सुविधा के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है