पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद में अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधिय...
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद में अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा सभी चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए, जिनके क्रम में आज दिनांक 31-01-2020 को चौकी प्रभारी कुल्हाल उप निरीक्षक प्रमोद कुमार द्वारा मय टीम के मुखबिर की सूचना पर शिमला बाइपास से लगते जंगल से समय 9 बजे छापेमारी कर तीन अभियुक्त गणों को गोवंशीय पशु के मांस सहित गिरफ्तार किया गया। मौके पर पशु चिकित्सक को बुलवाया गया ,पशु चिकित्सक द्वारा बरामद मांस गोवंश का होने की पुष्टि की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना विकासनगर पर गोवंश अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है