वादिनी द्वारा थाना डालनवाला पर एक लिखित तहरीर दी कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष के साथ ग्रह संग्रह डिपार्टमेंटल स्टोर, Teg Bahadur Road...
वादिनी द्वारा थाना डालनवाला पर एक लिखित तहरीर दी कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष के साथ ग्रह संग्रह डिपार्टमेंटल स्टोर, Teg Bahadur Road के मालिक अजय गांधी द्वारा छेड़छाड़ व गंदी हरकत की गई है, तथा विरोध करने पर उसके द्वारा मेरी पुत्री को डराया धमकाया गया। दाखिला तहरीर के आधार पर चौकी आराघर पर मुकदमा अपराध संख्या-05/2020 धारा 354/506 आईपीसी व 7/8 पोक्सो अधिनियम बनाम अजय गांधी पंजीकृत किया गया। घटना के संबंध में थाना डालनवाला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त अजय गांधी पुत्र विजय कुमार गांधी उम्र 47 वर्ष निवासी 13 तेग बहादुर रोड, निकट फव्वारा चौक, लेन नंबर-4 थाना डालनवाला, देहरादून को गिरफ्तार कर आज दिनांक 14-1-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा घटना स्थल ग्रह संग्रह डिपार्टमेंटल स्टोर तेग बहादुर रोड निकट फुव्वारा चौक देहरादून में लगे सीसीटीवी की डीवीआर बॉक्स को बतौर साक्ष्य कब्जा पुलिस लिया गया।