कोतवाली ऋषिकेश में महिला शिकायतकर्ता निवासी श्यामपुर, भल्ला फार्म, गली नंबर 8 ऋषिकेश के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था कि मेरी पुत्री...
कोतवाली ऋषिकेश में महिला शिकायतकर्ता निवासी श्यामपुर, भल्ला फार्म, गली नंबर 8 ऋषिकेश के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था कि मेरी पुत्री 12 जनवरी को घर से बिना बताए कही चली गई है, जिसके पास एक बैग लाल रंग व ओप्पो का मोबाइल था। महिला के प्रार्थना पत्र पर तत्काल गुमशुदगी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर उच्चाधिकारी गणों को जानकारी दी गई।
जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा गुमशुदा की बरामदगी हेतु आवश्यक कार्यवाही करते हुए तत्काल बरामदगी करने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके अनुपालन में क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा तत्काल गुमसुदा की तलाश हेतु अलग अलग टीम गठित की गई
- *पतारसी सुरागरसी के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में गुमशुदा को अथक प्रयासों से सकुशल बरामद किया गया।*
गुमसुदा की सकुशल बरामदगी पर गुमसुदा के परिजनों एवं स्थानीय जनता द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रसंसा की गई।