गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को दोपहर युवा जागृति शक्ति संगठन काव्य विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमे स्कूली बच्चों को दे...
गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को दोपहर युवा जागृति शक्ति संगठन काव्य विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
जिसमे स्कूली बच्चों को देश के प्रति जागरूक किया गया जिसकी अध्यक्षता संदीप सैनी व संचालन अशोक सैनी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहुंची विधायक प्रतिनिधि रविंद्र राठौर राष्ट्रीय अध्यक्ष (राष्ट्रीय महिला शक्तिकरण ) ने बताया की युवा जागृति शक्ति संगठन युवाओं को देश के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहा है वह युवाओं को देश के प्रति जान न्योछावर करने का कार्य करने पर प्रोत्साहन कर रहा है श्रीमती रविंद्र राठौर ने सभा को संबोधित करते हुए स्कूली बच्चों को वृक्षारोपण के प्रति प्रोत्साहित किया गया । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ सबको शिक्षा ग्रहण करने का सफल रास्ता बताया।
युवा जागृति शक्ति संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन सिखोला ने बताया कि संगठन का उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना है युवा देश की नींव है अगर नींव अच्छी होगी तो जीवन में आने वाले प्रत्येक मोड़ पर आप सफल रहेगे।
इस मोके पर युवा जागृति शक्ति संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजना चतुर्वेदी, अंजू शर्मा, जिला अध्यक्ष कपिल पाल, जिला महामंत्री सावन चौधरी, ग्राम प्रधान मदन मदन सैनी प्रधानाचार्य डीसी भट्ट, गुरमीत सिंह, मा0 संदीप चौहान,मा0 सतनाम सिंह, मा0 अमरदीप, मा0 ओमप्रकाश व समस्त स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।