सीएए को लेकर जहां देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है वहीं लोगों को सीएए के प्रति जागरुक करने की अब भाजपा ने जनता के बीच जाकर सीएए की ख़ूबि...
सीएए को लेकर जहां देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है वहीं लोगों को सीएए के प्रति जागरुक करने की अब भाजपा ने जनता के बीच जाकर सीएए की ख़ूबियों को बता रही है,भाजपा देश भर में प्रेस वार्ता कर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जनता को बता रही है,वही उत्तराखंड में भी भाजपा हर जिले में जाकर प्रेस वार्ता कर रही है,इसी कड़ी में आज हिमांचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उत्तराखंड पहुंचे है सीएए को लेकर केंद्र सरकार का पक्ष रखा,जयराज ठाकुर ने सीएए को लेकर कहा कि भारत के लिए देश और दुनिया का नजरिया बदल रहा है। आगे भी देश को मोदी जैसे ही प्रतिनिधत्व की जरूरत है। हिमाचल के सीएम ने कहा कि अपने दूसरे कार्यकाल में उन्होंने काफी जटील समस्याओं का समाधान किया। चाहे राम जन्मभूमि हो, तीन तलाक हो, धारा 370, 35 ए का मामला हो लेकिन आज एक जरूरी बिल पर देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश को आजदी चाहिए थी उसके लिए सभी ने प्रयास किए। आजादी के बाद जो लोग जहां रहना चाहते थे, वहां रहने लगे। कहा कि विभाजन की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की रही है। नेहरू और लियाकत अली के बीच समझौता हुआ था जिसके बाद जो भारतीय जहां रहना चाहे वो वहां रहे, जब भारत लौटना चाहे उन्हें आने दिया जाएं।