Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

हिट एंड रन केस में मुकदमा हुआ दर्ज,आरोपी गिरफ्तार 

  मनीष पुत्र अमरसिंह निवासी हाल किद्ददू वाला थाना रायपुर देहरादून उम्र करीब 12 वर्ष अपनी साईकिल से घर की ओर जा रहा था तभी पीछे से आती एक मोट...

 


मनीष पुत्र अमरसिंह निवासी हाल किद्ददू वाला थाना रायपुर देहरादून उम्र करीब 12 वर्ष अपनी साईकिल से घर की ओर जा रहा था तभी पीछे से आती एक मोटर साइकिल सवार ने इस बच्चे पर टक्कर मारी दी और मौके से फरार हो गया वही सूचना मिलते ही थाना रायपुर देहरादून द्वारा हिट एण्ड रन  अभियोग पंजीकृत कर उच्च अधिकारी गणो द्रारा अनावरण हेतु si कमल सिंह रावत  के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।जिनके द्वारा CCTV फुटेज के माध्यम से तलाश की गई   तो मोटर साईकिल संख्या up 19d 2839 हीरो होंडा चरणसिंह निवासी बलभा शामली उत्तर प्रदेश प्रकाश में आया मोटरसाइकिल को थाने पर लाकर दाखिल किया गया है साथ ही साथ आरोपी चरण सिंह  की गिरफ्तारी की जा चुकी है ।