Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

जयपुर निवासी व्यक्ति ने किया सुसाइड, मौके से सुसाइड नोट बरामद

*बस अड्डा पुलिस चौकी में होटल आदर्श के मैनेजर श्री चेतराम थपलियाल पुत्र सुरेशानंद थपलियाल*    ने आकर सूचना दी कि उनके होटल आदर्श में *कल दिन...

*बस अड्डा पुलिस चौकी में होटल आदर्श के मैनेजर श्री चेतराम थपलियाल पुत्र सुरेशानंद थपलियाल*
   ने आकर सूचना दी कि उनके होटल आदर्श में
*कल दिनांक 28 जनवरी 2020 की दोपहर को एक यात्री विष्णु निवासी जयपुर कमरा नंबर 10 तीसरी मंजिल पर आकर रूका था। जोकि अपने कमरे में अंदर चिटकनी बंद करे हुए हैं। तथा खिड़की से देखने पर वह कमरे के अंदर पंखे से गले में रस्सी का फंदा लगाए हुए हैं।*
उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी बस अड्डा तत्काल मय हमराह कर्मचारी गणों के होटल आदर्श पहुंचे।
*जहां तीसरी मंजिल पर, कमरा नंबर 10 मे गए, जो अंदर से बंद था। ऋषिकेश पुलिस द्वारा फोटो एवं वीडियोग्राफी कर, उक्त दरवाजे को तोड़कर अंदर गए, तो उक्त विष्णु नामक यात्री अपने गले पर फंदा लगाकर पंखे से लटका हुआ था मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसके द्वारा  सुसाइड करने की वजह अपने रिश्तेदारों को बताया है।*
   उपरोक्त मृतक के परिवारजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।