Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग और जनपद सीएससी कार्डिनेटर के साथ अटल आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी

जिलाधिकारी ने अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत सीएससी सेन्टर्स द्वारा बनवाये जा रहे गोल्डन कार्ड निर्माण की न्यूज प्रगति का स्वास्थ्य विभाग और...


जिलाधिकारी ने अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत सीएससी सेन्टर्स द्वारा बनवाये जा रहे गोल्डन कार्ड निर्माण की न्यूज प्रगति का स्वास्थ्य विभाग और सीएसी कार्डिनेअर से कारण जानते हुए निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में आने वाली तकनीकी व संचालन स्तर और व्यावहारिक दिक्कतों को दूर करते हुए गोल्डन कार्ड निर्माण की औसत प्रगति बढायें। उन्होंने एकबार पुनः निर्देश दिये कि गोल्डन कार्ड का निर्माण सीएससी सेन्टर्स के साथ-साथ विशेष अभियान चलाकर भी विशेष कैम्प का आयोजन अधिक आबादी के अनुसार तथा जो क्षेत्र अधिक वंचित हैं को प्राथमिकता से फोकस करते हुए कार्ड बनायें। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कैम्प लगायेगें वहां पर पहले स्थानीय प्रतिनिधि पार्षद/ग्राम प्रधान से बात कर लें और उन्हें कैम्प के आयोजन की तिथि तथा उस दिन बनाये जाने वाले कुल गोल्डन कार्ड के साथ ही लोगों को जरूरी दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का आग्रह करें। जनपद में क्षेत्रवार कैम्प के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाने का प्लान तैयार करते हुए उन्होंने अगले सप्ताह उसे प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जिला संयोजक सीएससी को निर्देशित किया कि वे सभी सीएसी सेन्टर्स को एकबार अपने स्तर पर पुनः ब्रिफ कर दें कि सीएससी केन्द्रों में नियमानुसार समय से कार्यालय खोलें, निर्धारित किये गये शुल्क से अधिक राशि ना वसूलें, जिन केन्द्रों पर लोगों की अधिक भीड़ होती है वहां टोकन सिस्टम से कार्ड बनायें तथा किसी भी प्रकार की तकनीकी व साफ्टवेयर में समस्या होने पर लोगों को तद्नुसार कन्वे करें। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और सीएससी कार्डिनेटर को साॅफ्टवेयर व अन्य तकनीकी सम्बन्धित समस्याओं को सुधारते हुए हरहाॅल में गोल्डन कार्ड निर्माण की गति बढाने के निर्देश दिये। 
जिलाधिकारी ने बड़े गैर सरकारी अस्पतालों द्वारा गोल्डन कार्ड से इलाज में हिलाहवाली बरतने की प्राप्त हो रही शिकायतों/फीडबैक पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्साअधिकारी को निर्देश दिये कि एकबार सभी गैर सरकारी चिकित्सालयों को जो अटल आयुष्मान योजना के तहत् इम्पैनल्ड है को निर्देश जारी कर दें कि अटल आयुष्मान योजना के तहत् लोगों का उपचार करने में अपना सहयोग जिम्मेदारी से प्रदान करें। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी जो अस्पताल नियमों का उल्लघंन करते हैं उनके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाय।
इस दौरान वरिष्ठ सर्जन लेप्रोस्काॅपी डाॅ के.सी शर्मा ने विकासनगर में लेप्रोस्कोपी युनिट तथा इन्फार्टिलिटी ट्रीटमेंन्ट की सुविधा उपलब्ध करवाने का जिलाधिकारी से आग्रह किया जिलाधिकारी ने सहमति व्यक्त करते हुए तत्काल उसका प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा।
इस अवसर पर बैठक में चिकित्सा विभाग से डाॅ0 संजीव, डाॅ0 पियुष अगास्टिन, जनपद सीएससी रजनेश बिष्ट सहित चिकित्सा विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित थे।