जागेश्वर विधानसभा में कांग्रेस ने बीजेपी खेमे में बड़ी सेंध लगाई है, डुंगरा गांव में हुए एक कार्यक्रम में विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल की मौज...
जागेश्वर विधानसभा में कांग्रेस ने बीजेपी खेमे में बड़ी सेंध लगाई है, डुंगरा गांव में हुए एक कार्यक्रम में विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल की मौजूदगी में एक साथ 50 से अधिक लोग कांग्रेस में शामिल हुए. कई लोग भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए.
इसमें डुंगरा जिला पंचायत से चुनाव लड़े और बीजेपी के दबदबे वाले नेता माने जाने वाले गणेण बिष्ट ने बीजेपी को बाई-बाई कर कांग्रेस की सदस्यता हासिल की है.
गणेश ने साफ किया कि बीजेपी ने उनके साथ धोखा किया, लेकिन हर चुनाव में डुंगरा ने उन्हें हमेशा सहयोग दिया इसके लिए उन्होंने यहां के जनता की अदालत में कांग्रेस का दामन थामा.
इस मौके पर पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि जनता ने बड़े उम्मीदों से इस सरकार को चुना था लेकिन सरकार ने जनता को छलने का काम किया है.जिसे अब जनता समझ चुकी है.
कार्यक्रम में पूरन सिंह बिष्ट, दीवान सतवाल, राजेन्द्र सिंह बिष्ट,हरीश जोशी,रमेश कांडपाल, महेन्द्र मेर, दीवान सिंह भैसोड़ा,बसंत पांडे सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे